धराशायी हुए गौतम अडानी ग्रुप के सभी शेयर, नए आरोपों से निवेशकों में हड़कंप

By: Shilpa Thu, 31 Aug 2023 1:21:17

धराशायी हुए गौतम अडानी ग्रुप के सभी शेयर, नए आरोपों से निवेशकों में हड़कंप

नई दिल्ली। संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) द्वारा लगाए गए ताजा आरोपों के अडानी समूह द्वारा खंडन के बावजूद गुरुवार सुबह के सौदों के दौरान अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। आज शेयर बाजार खुलने की घंटी बजने के कुछ ही मिनटों के भीतर अडानी समूह के सभी शेयर लाल क्षेत्र में फिसल गए। ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एक मीडिया ग्रुप की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया है।

ग्रुप की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट

अडानी समूह की सभी दस लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह 10.15 बजे यह 3.94 परसेंट की गिरावट के साथ 2414.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसके साथ-साथ अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एनडीटीवी, अंबूजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। अडानी पावर, अडानी पावर सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन के शेयरों में तीन फीसदी गिरावट आई है।

बाजार खुलते ही धराशायी हुए ग्रुप के सभी शेयर

सुबह के सौदों के दौरान अदानी पावर के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि अदानी ट्रांसमिशन के शेयर की कीमत सुबह के शुरुआती सत्र में 3.3 प्रतिशत तक गिर गई। गुरुवार के सौदों के दौरान अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत में 2.50 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी टोटल गैस में 2.25 प्रतिशत की गिरावट आई।

किस शेयर में कितनी गिरावट

अडानी पावर - अडानी पावर के शेयर 4.58% गिरकर 313.35 रुपये पर पहुंच गए थे।

अडानी ग्रीन एनर्जी - अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.35% गिरकर 805.05 रुपये पर पहुंच गए थे।

अडानी एंटरप्राइजेज- शुरुआती कारोबार में 4.3% गिरकर 2403.60 रुपये पर पहुंच गए थे।

अडानी ग्रीन सॉल्यूशन - अडानी ग्रीन सॉल्यूशन के शेयर 4% गिरकर 626.40 रुपये पर पहुंच गए।

अडानी पोर्ट - अडानी पोर्ट के शेयर 2.81% गिरकर 795.95 रुपये पर पहुंच गए।

अडानी विल्मर - अडानी विल्मर के शेयर 1.8% गिरकर 362 रुपये पर पहुंच गए थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com